Nazar ki dua (in Hindi) | नज़र से बचने की दुआ हिंदी में

Nazar ki dua क्या है?

Nazar ki dua (nazar bad ki dua) एक खास तरह की दुआ या आयतें होती हैं जो इन्सान को नज़र के प्रभाव से बचाने के लिए पढ़ी जाती हैं। इस दुआ को पढ़ने से हम अल्लाह पाक के हिफाजत में रहेंगे इन्शाअल्लाह।

Nazar ki dua in Hindi

माशाअल्लाहु लाकुव्व-त- इल्ला बिल्लाह 

Nazar ki dua

Nazar ki dua (nazar bad ki dua)

यहाँ हम कुछ तरीके सीखेंगे जीने आप नज़र लगने पर पढ़ सकते है।

कुरान पाक की आयतें: इस्लाम में नज़र से बचने के लिए कुरान पाक की कुछ खास आयतें पढ़ी जाती हैं, जैसे कि आयत-ल-क़ुरसी , सूरा फलक और सूरा नास ।

नज़र की दुआ आप पढ़कर अपने बच्चो पर दम कर दीजिये इन्शाअल्लाह कोई बुरी नज़र नहीं लगेगी।

नजर से बचने के लिए सिर्फ अल्लाह पाक से दुआ ओर क़ुरान पाक की आयते ही सही तरीका है।

बहोत से लोग नज़र से बचने के लिए तावीज़ पेहेनते है। जो की शिर्क है। ओर वैसे भी तावीज़ आपको नज़र से बचा नहीं सकती क्युकी नज़र से सिर्फ अल्लाह पाक हे बचा सकते है।

ओर बहोत सारे लोग नज़र से बचने के लिए काले दौरे का इस्तेमाल करते है। ओर ये भी शिर्क है। क्युकी अगर आप काले दौरे पर यकीन करेंगे तो ये शिर्क हो जायेगा।

इसलिए आपको चाइये की नज़र लगने पर अल्लाह पाक से दुआ करे ओर क़ुरआन पाक की आयते तिलावत करे।

ओर नज़र लगने से बचने के लिए आप रातमे सुनसान जगह पर न जाये क्युकी वहा पर जिन्नात होते है।
ओर नज़र से बचने के लिए आप हमेश ग़ुस्ल , पाकी ओर वजू में रहे इसे आपको नज़र नहीं लगेगी इन्शाअल्लाह।
ओर सुबह आप आयतुल कुर्सी की तिलावत कीजिये इसे आप अल्लाह पाक की हिफाजत में रहेंगे।

ओर कही लोग नज़र उतार ने के लिए नमक ले कर कुछ तो करते है.
क्या आप जानते है ये शिर्क है।

नज़र से बचने के लिए आप सूरह पढ़ सकते है जय से की सूरा फलक और सूरा नास ओर आयतुल कुर्सी भी पढ़े।

ओर कोई नमक या कोई भी चीज आपको नज़र से बचा नहीं सकती. नज़र का सिर्फ एक हे इलाज है ओर वो है अल्लाह पाक से दुआ ओर क़ुरान की तिलावत।

आखरी बात – Nazar ki dua

कोशिश कीजिये की आप हर एक काम क़ुरान , हदीस ओर सुन्नत तरीकों के साथ करे क्युकी यही सीधा ओर अच्छा रास्ता है।

ओर जो लोग तावीज़ पहनते है ये सोच कर की उसमे क़ुरान की आयते होती है। तो ये गलत हो सकता है क्यों की कही तावीज़ो में पाया गया है की उसमे क़ुरान पाक की आयते नहीं थी बल्कि शैतानी तरिकोको यानि उसमे शैतानी आकड़े बने हुए थे।

ओर कही लोग खुद से क़ुरान पाक की आयते लिक्कर उसमे डाल देते है पर ये सही नहीं है। क्युकी अल्लाह पाक ने क़ुरान पाक हमारे पढ़ने के लिए ओर हक जानने के लिए ओर हमारी हिफाजत के लिए नाज़िल किया है। इसलिए हमें क़ुरान पाक की तिलावत करनी चाइये तभी उसका फायदा हमें मिलेगा। नाकि उसे गले में डालने से।

अगर ये ब्लॉग आपको अच्छा लगा तो इस ब्लॉग को अपने परिवार ओर दोस्तों को साथ शेयर करे ताकि उने भी Nazar ki dua पता चल सके।

आप हमें youtube पर भी subscribe कर सकते है.

हमारे youtube चैनल का नाम है deenkibaate .

हमारे चैनल पर आपको इसी तरह की जानकारी वाली वीडियोस मिलेंगी। नज़र से बचने के लिए सिर्फ ओर सिर्फ इस्लामिक तरीका अपनाना चाइये। ओर जिसे भी आप देखो गलत यानि शैतानी तरीका अपनाते हुए तो उसे हक़ बात बताओ।

nazar bad ki dua , nazar se bachne ki dua

ओर पढ़े

Leave a Comment